लुधियाना: सेंट्रल जेल में हुई सर्च के दौरान पुलिस ने पांच हवालातियों के कब्जे से पांच मोबाइल फ़ोन बरामद किए। इसके इलावा जेल में दाे लावारिस पड़े मोबाइल भी बरामद किए गए। अब थाना डिवीजन नंबर 7 की ताजपुर चौकी पुलिस ने पांच हवालातियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
एएसआइ हरदयाल सिंह ने बताया कि आरोपिताें की पहचान वरिंदर सिंह, अंकुश काली, राजकुमार, गुरमीत सिंह तथा राजेश कुमार के रूप में हुई। ये केस सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट सुखदेव सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया। पुलिस को भेजी शिकायत में उन्होंने बताया कि 30 जनवरी की सुबह 11:40 बजे पुलिस तथा सीआरपीएफ टीम ने जेल के अंदर सर्च ऑपरेशन चलाया।
इस दौरान उक्त हवालातियों के कब्जे से पांच मोबाइल फोन बरामद हुए। इसके अलावा जेल परिसर की एक बैरक के बाहर पड़े दो लावारिस मोबाइल फोन भी बरामद हुए। हरदयाल सिंह ने कहा कि नामजद किए गए सभी हवालातियों को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी ताकि पता लगाया जाए जेल में उन तक यह मोबाइल फोन कैसे पहुंचे।