You are currently viewing MLA शीतल अंगुराल को मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई आप नेता की सुरक्षा

MLA शीतल अंगुराल को मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई आप नेता की सुरक्षा

जालंधर: आप विधायक शीतल अंगुराल को फोन पर जान से मारने की मिली धमकी के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आप नेता शीतल अंगुराल की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जिस नंबर से शीतल अंगुराल को धमकी मिली है, पुलिस ने उस नंबर को साइबर सैल को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जिस नंबर से अंगुराल को धमकी मिली है, क्या उसी नंबर से किसी बड़े नेता या उद्योगपति को भी धमकी मिली है। साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह काम किसी की शरारत तो नहीं। वहीं, विधायक ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताया। शीतल ने यह भी खुलासा किया है कि उन्हें यह धमकी कई बार मिली है। धमकी देने वाले ने यह भी कहा कि वह खालिस्तान का समर्थक है।

MLA Sheetal Angural received death threats, increased security of AAP leader