-कर्मचारियों ने रद्द की हड़ताल, सोमवार से कामकाज पर लौटने को तैयार
-डीसी के साथ बैठक में विधायक रमन अरोड़ा और विधायक शीतल अंगुराल ने दिलाया पूर्ण सहयोग देने का विश्वास
जालंधर: जालंधर वेस्ट हलके के विधायक और आम आदमी पार्टी के नेता शीतल अंगुराल ने डीसी दफ्तर के कर्मियों द्वारा हड़ताल के ऐलान के बाद खेद जताया है। शीतल अंगुराल ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि मेरा निशाना डीसी दफ्तर के कर्मचारी या कोई अधिकारी नहीं बल्कि एजेंट थे, यदि अधिकारियों और कर्मचारियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगने के लिए तैयार हूं। हड़ताल से एक दिन पहले यानी रविवार को डीसी हरप्रीत सिंह के साथ विधायक रमन अरोड़ा तथा विधायक शीतल अंगुराल ने बैठक की। दोनों विधायकों ने डीसी के साथ बैठक में अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पूर्ण सहयोग देने का विश्वास दिलाया। अब ये मामला सुलझ गया है। कर्मचारियों ने भी हड़ताल को रद्द कर दिया है।
सांझा एक्शन कमेटी के प्रमुख सुखजीत सिंह ने स्पष्ट किया है कि विधायक शीतल अंगुराल के घटनाक्रम पर खेद जताने तथा संगठन के पदाधिकारियों के सामने उनका मान-सम्मान करने का एलान करने पर सोमवार से होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल को रद्द कर दिया गया है। अब सोमवार से डीसी ऑफिस में सामान्य रूप से कामकाज होगा।
आपको बता दें कि गत दिनों विधायक शीतल अंगुराल ने डीसी दफ्तर में चेकिंग की। पंजाब स्टेट डिस्ट्रिक्ट ऑफिस एम्पलाइज एसोसिएशन के जालंधर यूनिट ने कहा है कि विधायक ने बिना बताएं रिकॉर्ड की चेकिंग शुरू की और बहस बाजी शुरू कर दी।
एसोसिएशन ने कहा है कि 22 जुलाई को डीसी ऑफिस में विधायक शीतल अंगुराल ने दफ्तरी काम के संबंध में सुपरिंटेंडेंट परविंदर कौर पर करप्शन के आरोप लगाए थे इसके साथ ही दफ्तर की अलग-अलग शाखाओं का निरीक्षण किया था। इस सारी कार्रवाई को अपने फेसबुक ग्रुप में लाइव भी किया। एसोसिएशन इसकी घोर निंदा करते हुए सोमवार से सामूहिक अवकाश पर जाने का ऐलान किया था।