You are currently viewing MLA रमन अरोड़ा की डिपो होल्डरों को सख़्त हिदायतें, बोले- सरकार द्वारा दिया जा रहा राशन लेने में लोगों को न आएं कोई भी परेशानी, अधिकारियों को मॉनिटरिंग करने के निर्देश

MLA रमन अरोड़ा की डिपो होल्डरों को सख़्त हिदायतें, बोले- सरकार द्वारा दिया जा रहा राशन लेने में लोगों को न आएं कोई भी परेशानी, अधिकारियों को मॉनिटरिंग करने के निर्देश

जालंधर (अमन बग्गा): विधायक रमन अरोड़ा ने केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के सभी डिपो होल्डरों के साथ सर्कट हाऊस में बैठक कर उन्हें राशन वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए। इसी के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को हर जरूरतमंद तक ईमानदारी से पहुंचाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने डिपोधारकों को हिदायतें दी कि सरकार द्वारा मुहैया कराए जा रहे राशन व अन्य सामान को तुरंत उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाए तथा किसी भी उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने राशन डिपो होल्डरों की मनमानी को लेकर सख्त कदम उठाते हुए कहा कि सभी डिपो होल्डरों की दुकान के बाहर डी.एफ.एस.ओ, ए.एफ.एस.ओ व एरिया इंस्पेक्टर का नाम, उनका मोबाइल नंबर और उपलब्ध स्टॉक का बोर्ड पंजाबी भाषा में लगा होना चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति राशन न मिलने व कम मिलने की उनको शिकायत कर सकें। विभाग के अधिकारी इस बात को भी सुनिश्चित ​​​​​​करें कि सभी बोर्ड मां बोली पंजाबी में लिखे होने चाहिए। साथ ही कोई भी पात्र सरकार से मिलने वाले राशन से वंचित न रहे। इस बात का भी ध्यान रखा जाए। विधायक रमन अरोड़ा ने निर्देश देते हुए कहा कि इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी इस बातों की भी मॉनिटरिंग करें कि कौन-कौन डिपो होल्डर सरकार के आदेश की पालना नहीं कर रहा है। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि कई जरूरतमंद लोगों के अभी तक नीले कार्ड नहीं बने हैं, वह जल्द ही बनाए जाएंगें व जांच के बाद अपात्र लोगों के नीले कार्ड रद्द कर दिए जाएंगें।

इस बैठक में मुनीश कुमार (डी.एफ़.एस.ओ), सुदेश कुमारी (ए.एफ़.एस.ओ), विपन कुमार, संदीप मल्होत्रा, स.हरमोहन सिंह, स.जतिंदर पाल सिंह, राकेश कुमार, अशोक कुमार, कंचन थापर (इंस्पेक्टर) के साथ हनी भाटिया, आप नेता जिम्मी शेखर कालिया, अमरदीप सिंह, निखिल अरोड़ा, जतिन गुलाटी, प्रवीण पलवान, हैप्पी बडिंग, सोनू चड्ढा, आशु घई, शिवम मदान इत्यादि मौजूद थे।

MLA Raman Arora’s strict instructions to depot holders