You are currently viewing MLA रमन अरोड़ा ने साई दास स्कूल में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में की शिरकत, बोले- शिक्षक की भूमिका केवल छात्रों को पढ़ाने तक ही सीमित नहीं

MLA रमन अरोड़ा ने साई दास स्कूल में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में की शिरकत, बोले- शिक्षक की भूमिका केवल छात्रों को पढ़ाने तक ही सीमित नहीं

कहा- छात्रों को पढ़ाई के अलावा उन्हें सामाजिक जीवन से सम्बन्धित दायित्वों का बोध कराना तथा उन्हें समाज के निर्माण के योग्य बनाना भी शिक्षक का ही दायित्व है

जालंधर: भारत विकास परिषद् (आस्था) जालंधर (विकास रत्न शाखा) की ओर से राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन पटेल चौंक के साई दास स्कूल में प्रिंसिपल राकेश शर्मा की अध्यक्षता में करवाया गया। आयोजन में सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में विशेष तौर पर शिरकत की।

इस मौके पर आप वॉलिंटियर वार्ड नंबर 18 के नरेश शर्मा, साई दास स्कूल के प्रिंसिपल राकेश शर्मा विशेष तौर पर मौजूद थे। राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में शहर के कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।

साथ ही विधायक रमन अरोड़ा ने आए हुए बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का प्रमुख आधार शिक्षक ही होता है। शिक्षक न केवल विद्यार्थी के व्यक्तित्व का निर्माता, बल्कि राष्ट्र का निर्माता भी होता है।

उन्होंने कहा कि शिक्षक की भूमिका केवल छात्रों को पढ़ाने तक ही सीमित नहीं है। छात्रों को पढ़ाई के अलावा उन्हें सामाजिक जीवन से सम्बन्धित दायित्वों का बोध कराना तथा उन्हें समाज के निर्माण के योग्य बनाना भी शिक्षक का ही दायित्व है। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा को भारत विकास परिषद् की संस्था द्वारा सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर भारत विकास परिषद के मनोज हांडा, स्वदेश शर्मा, बीबी मल्होत्रा, राज शर्मा, राजीव चोपड़ा, विनोद शर्मा, नरेश शर्मा, राजीव वर्मा, विक्रम अरोड़ा, कांकेश गुप्ता, काकु भारद्वाज, गुलशन अरोड़ा, राकेश शर्मा (प्रिंसिपल) इत्यादि लोग उपास्थित थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

MLA Raman Arora participated in the national group singing competition at Sai Das School, said – the role of a teacher is not limited to teaching students only