You are currently viewing MLA रमन अरोड़ा ने युवा वर्ग को नशों से दूर रहकर खेलों के साथ जुड़ने के लिए किया प्रेरित…

MLA रमन अरोड़ा ने युवा वर्ग को नशों से दूर रहकर खेलों के साथ जुड़ने के लिए किया प्रेरित…

-‘खेड़ां वतन पंजाब दियां’ के आयोजन में विधायक रमन अरोड़ा ने की शिरकत

-कहा, खेल खेलना हमारे शारीरिक दक्षता और क्षमता को बढ़ाता है और खेल हमारे मानसिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है

जालंधर: राज्य में चल रही ‘ खेड़ां वतन पंजाब दिया ‘ के अंतर्गत स्थानीय हंस राज स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में विधायक रमन अरोड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस दौरान कंपटीशन में अलग-अलग विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए।

इस आयोजन पर संयोजक डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह एवं तकनीकी विशेषज्ञ भी उपस्थित रहें। साथ ही विधायक रमन अरोड़ा को सम्मानित भी किया।

इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि जीवन में पढ़ने लिखने के साथ-साथ खेल भी जरूरी है क्योंकि खेल खेलने से एक शरीर फिट रहता है और दिमाग का संतुलन सही रहता है।

उन्होंने कहा कि खेल खेलना हमारे शारीरिक दक्षता और क्षमता को बढ़ाता है और खेल हमारे मानसिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है।

विधायक रमन अरोड़ा ने आयोजित प्रोग्राम में युवा वर्ग को नशों से दूर रहकर खेलों के साथ जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

MLA Raman Arora inspired the youth to stay away from drugs and join sports