-कहा, बच्चों को पढाई के साथ-साथ खेलों की ओर भी ध्यान देना चाहिए
-बच्चों का सर्वांगीण विकास ही स्कूल का मूल उद्देश्य है: प्रिंसिपल राकेश शर्मा
जालंधर: पटेल चौंक के साई दास स्कूल में जॉन 4 के तहत स्कूल के प्रांगण में एथलीट्स मीट्स प्रिंसिपल राकेश शर्मा की अध्यक्षता में करवाई गई। एथलीट्स मीट्स का शुभारंभ सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने विशेष तौर पर शिरकत करके किया। साथ ही विधायक रमन अरोड़ा को अध्यापकों द्वारा सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान जॉन 4 के प्रधान राकेश शर्मा ने बताया कि हमारे जॉन 4 में 140 से अधिक स्कूल आते है, आज साई दास स्कूल में हो रही एथलीट्स मीट्स में 13 स्कूल के लड़कों- लड़कियों ने भाग लिया।
विधायक रमन अरोड़ा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की पढ़ाई संग खेलों पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है, बच्चों को पढाई के साथ-साथ खेलों की ओर भी ध्यान देना चाहिए।
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
उन्होंने कहा कि बच्चों का नियमित तौर से मेडिकल चेकअप होना चाहिए, ताकि बच्चों में किसी भी प्रकार की बीमारी का समय रहते पता चल सके और उसका सही समय पर इलाज करवाया जा सकें। साथ ही साई दास स्कूल के प्रिंसिपल राकेश शर्मा ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास ही स्कूल का मूल उद्देश्य है।
इस मौके पर एथलीट्स मीट्स में विधायक रमन अरोड़ा के साथ गुरशरण सिंह कपूर, कर्व इकबाल सिंह, परमिंदर सिंह, संदीप कुमार, उप- जिला शिक्षा अधिकारी राजीव जोशी, विनोद कुमार चुघ, अश्वनी कुमार संदल, जॉन सैक्ट्ररी जितेंद्र कुमार, मैडम शरणजीत, गेम कोऑर्डिनेटर नवनीत शारदा, जोगिंदर शर्मा, संदीप सेठी, राजन टंडन, संजीव शर्मा, कमल, राजेश मेहता भी उपस्थित थे।
View this post on Instagram
MLA Raman Arora inaugurated Athletes Meets sports competition at Sai Das School