-दीवाली पर किसी भी विपरीत परिस्थिति से लड़ने के लिए अग्निशमन विभाग पूरी तरह तैयार रहे: MLA रमन अरोड़ा
जालंधर: विधायक रमन अरोड़ा वीरवार को फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। विधायक रमन अरोड़ा ने दीवाली के मद्देनजर लोगों की जान व माल की सुरक्षा व किसी भी विपरीत परिस्थिति से लड़ने के लिए अग्निशमन विभाग अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस अवसर पर विधायक रमन अरोड़ा ने दीपावली त्योहार पर अग्निशमन विभाग को विशेष बंदोबस्त करने का निर्देश देते हुए कहा कि आगजनी घटना की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचे।
विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा इलाके में लगातार पेट्रोलिंग गश्त जारी रखी जाए। एक दमकल की बड़ी गाड़ी को ज्योति चौक, श्री राम चौक की लोकेशन पर रखा जाए, जिससे शहर के भीतरी हिस्से में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर तुरंत गाड़ी पहुंच सके।
उन्होंने कहा कि आग को तेजी से फैलने से रोका जा सके, जानमाल का नुकसान कम से कम हो, इन बातों पर पूरी तरह से फोकस किया जाए।
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
विधायक रमन अरोड़ा कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिलते ही जल्द से जल्द सबसे नजदीक वाले फायर स्टेशन से हादसे वाली जगह पर गाड़ियां भेजी जाए। कम से कम समय में हालत पर काबू पाने का काम शुरू हो।
इस मौके अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दीपावली को लेकर जालंधर फायर ब्रिगेड की यूनिट पूरी तरह से अलर्ट है। फायर कर्मचारियों को पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रखा गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रेडी मोड में रखा गया है। जिससे फेस्टिवल के दौरान छोटी या बड़ी आग लगने की घटना होने पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके।
उन्होंने कहा कि विभाग के सभी उच्च अधिकारी खुद हर पल नजर रख रहे हैं। इस काम में फायर ब्रिगेड को पब्लिक की भी मदद चाहिए।
View this post on Instagram
MLA Raman Arora held a meeting with the fire brigade officials