You are currently viewing MLA रमन अरोड़ा ने प्रशासनिक अधिकारियों संग की बैठक, विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

MLA रमन अरोड़ा ने प्रशासनिक अधिकारियों संग की बैठक, विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

-कहा- विकास कार्यों में कोताही बर्दाशत नहीं होगी और जो कर्मचारी लापरवाही करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई भी अवश्य होगी

जालंधर: विधायक रमन अरोड़ा ने विकास कार्यों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। बैठक में जालंधर डी.सी विशेष सारंगल, एस.डी.एम 1 विकास हीरा और एस.डी.एम 2 बलबीर राज सिंह मौजूद थे। बैठक में जालंधर सेंट्रल विधानसभा में रूके विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि इसकी प्रोग्रेस दो सप्ताह में दिखाई देनी चाहिए। कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अनेक विकास कार्य बिना वजह से रूके हुए हैं। जिस कारण जनता को परेशानी आ रही है। इसलिए प्रशासनिक अधिकारी त्वरित आधार पर इन कार्यों को पूरा करवाने की व्यवस्था करें।

विधायक रमन अरोड़ा ने स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों में कोताही बर्दाशत नहीं होगी और जो कर्मचारी लापरवाही करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई भी अवश्य होगी।

उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को कहा कि जो ठेकेदार काम नहीं कर रहा या फिर विकास के नियमों में लापरवाही बर्त रहा है, उसकी पेमेंट न करवाई जाए।

✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call📱
0181–5044888, 0172–5219200

विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि अधिकारी इस बात का ध्यान रखें जहां भी काम चल रहा है, उसकी जांच की जाए और अगर उसमें किसी तरह की गड़बड़ी है तो उस पर सख्त एक्शन लिया जाए।

विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी, लेकिन काम समय पर और नियमानुसार हो इसकी व्यवस्था अधिकारी स्वयं करें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

MLA Raman Arora held a meeting with administrative officials, gave instructions to complete the development works soon