जालंधर: केंद्रीय विधानसभा जालंधर के आप विधायक रमन अरोड़ा ने रविवार को अपने स्थानीय कार्यालय में 150 से अधिक बजुर्ग, बेसहारा, विधवा और दिव्यांग लाभार्थियों को मासिक पेंशन सबंधी कार्ड सौंपे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में आप सरकार राज्य के भविष्य व सर्वपक्षीय विकास के लिए वचनबद्ध है।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश में लाखों लाभार्थी बुढ़ापा, विधवा, दिव्यांग आदि समाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे हैं व जालंधर में भी असंख्य लाभार्थियों को इस योजना का फायदा मिल रहा है। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि यह सब आम आदमी पार्टी सरकार की वजह से है क्योंकि आप ने राजनीति को विकास के बिंदू पर केंद्रित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों की प्रत्येक मुश्किल का हल सही ढंग से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेंट्रल हलके में विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जो आप सरकार ने कहा है उन सबको करके दिखाएंगे।
View this post on Instagram
MLA Raman Arora handed over pension cards to more than 150 beneficiaries in his office, said – no stone will be left unturned for the development of the central constituency