You are currently viewing विधायक रमन अरोड़ा ने वार्ड नम्बर 18 में सुपर सेक्सन मशीन लगवाकर करवाया सीवरेज की समस्या का हल

विधायक रमन अरोड़ा ने वार्ड नम्बर 18 में सुपर सेक्सन मशीन लगवाकर करवाया सीवरेज की समस्या का हल

कहा- अपने हल्के के हर वर्ग के लोगों की भलाई के लिए काम करना उनका लक्ष्य

कहा- अपने हल्के का विकास ही मेरा एक मात्र लक्ष्य है

जालंधर: सेंट्रल हल्के में पड़ते वार्ड नम्बर 18 के एस ड़ी कॉलेज रोड़ से लेकर संत नगर तक सीवरेज ब्लाकेज की लगातार शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों को देखते हुए बुधवार सुबह को विधायक रमन अरोड़ा ने सुपर सेक्शन मशीन लगवाकर समस्या का हल करवाया।

इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि इस क्षेत्र में सीवरेज की सभी लाइने काफी साल पुरानी हैं। इसकी वजह से लाइन सही तरीके से नहीं चल रही थी, जबकि नगर निगम ने सीवरेज की कई बार सफाई करवाई थी। पर अब इस इलाके में सुपर सेक्शन मशीन लगाकर लोगों को राहत मिलेगी और कहा कि अपने हल्के के हर वर्ग के लोगों की भलाई के लिए काम करना उनका लक्ष्य है। वह हल्के के लोगों के सेवादार हैं।

जालंधर सैंट्रल क्षेत्र में सभी विकास कार्य जनता के हित के लिए होंगे और वह हमेशा जनता की सेवा में इसी तरह तत्पर रहेंगे।इस मौके पर वार्ड नम्बर 18 के राजिंदर शर्मा, आप नेता नरेश शर्मा, बलदेव सिंह, परषोत्तम शर्मा, गुरिंदर सिंह, मनमोहन सैनी, सोम नाथ, करणवीर, पप्पी, तजिंदर सिंह, अमित शर्मा, सुरिंदर, मोहन हांडा, जतिंदर वालिया, वरिंदर मेहता, रिंकू सहगल, हरजिंदर मिंटू, सचिन शर्मा, अमित बजाज, दिनेश वर्मा, दिनेश शर्मा, रिंकू शर्मा इत्यादि इलाक़ा निवासी मौजूद थे।

MLA Raman Arora got the sewerage problem solved by installing super section machine in ward number 18