You are currently viewing विधायक रमन अरोड़ा ने वार्ड नंबर 16 में करवाई बंद पड़े सीवरेज की सफाई, 48 घंटे में लोगों को समस्या से करवाया मुक्त

विधायक रमन अरोड़ा ने वार्ड नंबर 16 में करवाई बंद पड़े सीवरेज की सफाई, 48 घंटे में लोगों को समस्या से करवाया मुक्त

जालंधर: लंबे समय से वार्ड नंबर 16 में सीवरेज की समस्या की परेशानी झेल रहे वार्ड वासियों को राहत प्रदान करते हुए जालंधर सैंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा ने आज सीवर जेटिंग- कम- सक्शन मशीन मंगवा कर सीवरेज की सफाई का काम शुरू करवाया। सीवरेज चोक होने से वार्ड व आस-पास के क्षेत्र के लोग काफी दिनों से परेशान थे। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि गत दिनों वार्ड में आयोजित जनता दरबार में लोगों द्वारा उन्हें सीवरेज की समस्या से अवगत करवाया गया था। जिनकी मांग को पहल के आधार पर हल करते हुए नगर निगम से सुपरसेक्शन गाड़ी मंगवाकर सफाई शुरू करवाई गई है।

उन्होंने कहा कि इससे वार्ड निवासियों को सीवरेज की समस्या से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों को बेहतर सुविधाएं दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सीवरेज सिस्टम में सुधार, पेयजल सिस्टम बेहतर बनाने, स्ट्रीट लाइटों की सप्लाई को बेहतर बनाने लिए लगातार काम किया जा रहा है। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि वार्ड निवासियों की समस्याओं को दूर करवाना उनका कर्तव्य है तथा जनता की सेवा के लिए वह 24 घंटे प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी वे अपने निर्वाचन क्षेत्र के हर वार्ड में विकास कार्य करवाने के साथ-साथ लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करवाएंगे।

इस मौके पर प्रधान दीना नाथ प्रधान, हरीश कुमार, राजू किमी, नरेंद्र कुमार, पुष्पिंदर लाली, डी.एस.पी सतपाल सिंह, परमजीत पम्मा, बाबा डोगरा, कुलदीप सिंह, नरेश पाल ठाकुर, सुभाष राजपूत, रवि शर्मा, प्रदीप सिंह, विक्की कुमार, मनीष शर्मा, अशोक सभ्ररवाल,संजीव राणा, बब्लू, हरीश, हैप्पी, राज कुमार राजू, गुरमीत सिंह ठाकुर, नरेश पाल, सुभाष चंद्र, कुलदीप सिंह, राम सिंह, जसविंदर जस्सी, सुभाष पंडित, अशोक ठाकुर, शांति देवी, आरती जसवाल इत्यादि मोहल्ला निवासी उपस्थित थे।

MLA Raman Arora got the sewerage cleaned in Ward No. 16 got people freed from the problem in 48 hours