जालंधर ( अमन बग्गा )बीजेपी को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में करारी हार का स्वाद चखा कर कांग्रेस की बड़ी जीत की खुशी में जालंधर वेस्ट के कांग्रेसियों ने MLA रिंकू के साथ जमकर जश्न मनाया ।
इस मौके MLA सुशील रिंकू ने कांग्रेसी वर्करों व और कांग्रेसी नेताओं के साथ केक काट कर खुशी मनाई।
विधायक रिंकू ने कहा कि अब लोगों का बीजेपी से मन ऊब गया है बीजेपी पीएम मोदी ने झूठ बोल बोल के देश की जनता को झूठे झुमलो में फंसाया। मगर अब देश की जनता मोदी की चाल में फंसने वाली नही है।
उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल मैच में कांग्रेस ने बीजेपी का किला ध्वस्त कर दिया। और आगामी लोकसभा चुनावों का फाइनल मैच कांग्रेस बड़ी लीड से जीतेगी।
सुशील रिंकू ने कहा कि पूरे देश की आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाएगी उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से जिस तरह से किसानों का कर्ज माफ कर पूरे देश में संदेश दिया, उससे किसान अब कांग्रेस के साथ हैं।
इस मौके पर डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी कांग्रेस के प्रदेश सचिव मेजर सिंह ने राहुल गांधी और कैप्टन अमरिंदर सिंह को बधाई दी है।
इस मौके पर कौंसलर सुनीता रिंकू, राजीव ओंकार टिक्का, अनमोल ग्रोवर, अश्वनी जारंगल, राजेश अग्निहोत्री भोला समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
ये भी पढ़ें क्लिक करें
मोटी तनख्वाह + मोटी डील = मालामाल ?
सिद्धू के करीबी इस MLA के एरिया में इस कांड से लाखों का चूना लगा रहे सरकारी बाबू,इस करोड़पति सरकारी बाबू की जय हो