जालंघर (अमन बग्गा): जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में भी सरगर्मियां शुरू हो गई हैं। हरबंस नगर में अकाली-भाजपा के सांझे उम्मीदवार डॉ. चरणजीत सिंह अटवाल जी की बेटी तृप्तजीत कौर पिता के समर्थन में चुनावी मैदान में कूद पड़ी है। मिशन मोदी महिला मोर्चा द्वारा आज उन्होंने बैठक के बाद पिता के लिए चुनाव प्रचार किया जिसमे सीनियर अकाली नेत्री श्रीमती गुरदेव कोर संघा जी, उर्मिल वैध, रानी सरीन, दिपाली बागड़िया, दिवा जेटली, ब्रिज बाला, गीता रानी, सपना शर्मा, प्रभा वालिया, लाडी ढलला, मधु बाला, विजय कुमारी, किरपाल कोर, नारिंदर कोर, निर्मल वालिया, उषा आदि बहनें मौजूद थी।