You are currently viewing जालंधर में कुएं से मिला नाबालिग लड़की का शव, हत्या की आशंका; मंगेतर पर शक- डेढ़ महीने पहले हुई थी मंगनी

जालंधर में कुएं से मिला नाबालिग लड़की का शव, हत्या की आशंका; मंगेतर पर शक- डेढ़ महीने पहले हुई थी मंगनी

जालंधर: जालंधर के रामा मंडी के ढिलवां इलाके में एक सूखे कुएं से 15 वर्षीय लड़की का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है। मृतका, जिसकी करीब डेढ़ माह पहले ही मंगनी हुई थी, मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी और काफी समय से जालंधर में रह रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जालंधर के सिविल अस्पताल भेज दिया है और हत्या के एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, लड़की की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है। मौके पर पहुंचे मृतका के पड़ोसी गुरप्रीत कुमार ने बताया कि लड़की उनके पड़ोस में रहती थी और उसके मंगेतर (पति) ने ही उसकी हत्या की है। गुरप्रीत ने बताया कि लड़की उनके हाथों बड़ी हुई थी और उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग की है, अन्यथा वे सड़क जाम कर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि शव को चटाई में लपेटकर कुएं में फेंका गया था।

गुरप्रीत कुमार को शनिवार देर रात सूचना मिली थी कि लापता लड़की का शव बडिंग क्षेत्र के गढ़गज गेट के पास श्मशान घाट के सामने वाली सड़क पर स्थित खेतों में एक सूखे कुएं में पड़ा है। सूचना मिलते ही वे अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कुएं से निकाला।

शव बरामद होने के बाद आसपास के लोगों ने हंगामा किया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। गुरप्रीत ने बताया कि वे लड़की को ‘गुड़िया’ कहकर बुलाते थे और इस वारदात को उसके पति ने ही अंजाम दिया है।

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। थाना रामामंडी के एसएचओ परमिंदर सिंह ने केवल इतना कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

Minor girl’s body found in a well in Jalandhar murder suspected