You are currently viewing मंत्री जी के बेटे की दबंगई: बगीचे में खेलने पर बच्चों से की मारपीट और फिर फायरिंग, लोगों ने खदेड़ा

मंत्री जी के बेटे की दबंगई: बगीचे में खेलने पर बच्चों से की मारपीट और फिर फायरिंग, लोगों ने खदेड़ा

पश्चिम चंपारण: बिहार के पश्चिम चंपारण में राज्य के मंत्री नारायण प्रसाद के बेटे बबलू कुमार और उसके साथियों ने ग्रामीणों पर कथित रूप से गोलीबारी कर दी, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने मंत्री के बेटे की जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और पर्यटन राज्य मंत्री नारायण प्रसाद के बेटे बबलू कुमार और ग्रामीणों के बीच मुफस्सिल थाना इलाके के हरदिया कोईरीटोला में झड़प हो गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ग्रामीणों का एक ग्रुप मंत्री के बेटे बबलू कुमार को पीटते हुए दिखाई दे रहा है। आरोप है कि ग्रामीणों ने मंत्री के बेटे से बंदूक भी छीन ली।

एसपी उपेंद्र वर्मा के अनुसार, मंत्री के बेटे के साथ उनके चाचा हरेंद्र प्रसाद और अन्य साथी थे, इन सभी को झड़प के दौरान चोटें आई हैं। मंत्री के बेटे का दावा है कि उनके बाग पर अतिक्रमण के बारे में जानकारी मिलने पर वो अपने साथियों के साथ मौके पर गए थे जहां उन पर हमला किया गया। बलू कुमार ने दावा किया कि आत्मरक्षा के लिए उनके पास मौजूद लाइसेंसी बंदूक ग्रामीणों ने छीन ली और उनकी गाड़ियों में तोड़-फोड़ की।

वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मंत्री के परिवार के सदस्यों ने वहां क्रिकेट खेल रहे कुछ बच्चों के साथ मारपीट की थी और बबलू कुमार ने हवा में फायरिंग की थी। हालांकि अस्पताल में भर्ती मंत्री के बेटे बबलू कुमार ने फायरिंग नहीं करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और घटना की जांच की जा रही है।

Minister’s son’s bullying: Children were beaten up for playing in the garden and then fired, people chased