नई दिल्ली: देश के प्रमुख डेयरी ब्रांड अमूल ने गणतंत्र दिवस से ठीक पहले उपभोक्ताओं को राहत देते हुए अपने तीन प्रमुख दूध उत्पादों की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया है। यह कटौती अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल और अमूल फ्रेश दूध पर लागू होगी।
कंपनी के इस फैसले से अब अमूल गोल्ड 66 रुपये के बजाय 65 रुपये प्रति लीटर, अमूल टी स्पेशल 63 रुपये के बजाय 62 रुपये प्रति लीटर और अमूल फ्रेश 54 रुपये के बजाय 53 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा।
यह कटौती ऐसे समय में आई है जब हाल के महीनों में दूध की कीमतों में लगातार वृद्धि देखी जा रही थी, जिससे आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ रहा था। अमूल के इस कदम से उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, खासकर उन परिवारों को जिनके दैनिक आहार में दूध एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
हालांकि, अमूल ने इस कटौती के पीछे का कोई विशेष कारण नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी ने बाजार में प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। यह भी उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी और यह कटौती उस वृद्धि के बाद पहली बार हुई है।
View this post on Instagram
Milk has become cheaper, know the new price of one litre