You are currently viewing Microsoft आउटेज से भारत समेत दुनियाभर में त्राहिमाम, 1400 फ्लाइट कैंसल, इंदौर, कोलकाता, लखनऊ समेत कई शहरों की उड़ानें रद्द

Microsoft आउटेज से भारत समेत दुनियाभर में त्राहिमाम, 1400 फ्लाइट कैंसल, इंदौर, कोलकाता, लखनऊ समेत कई शहरों की उड़ानें रद्द

नई दिल्ली: अमेरिकी एंटी-वायरस कंपनी के एक अपडेट का असर माइक्रोसॉफ्ट पर पड़ा। इससे दुनियाभर की एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग और कई कार्पोरेट कंपनियों का कामकाज प्रभावित हुआ। दुनियाभर में करीब 1400 फ्लाइट कैंसल हुई हैं। फ्लाइट बोर्डिंग पास हाथ से लिखकर दिए जा रहे हैं। यानी चेक इन मैन्‍युअल हो रहा है।

वहीं, भारत के सिर्फ कोलकाता से ही करीब उड़ानें रद्द होने की खबर है। इसी तरह देश के कई राज्‍यों के प्रमुख शहरों से उड़ानें कैंसल हुईं हैं। उड़ानें रद्द होने से कई प्रमुख हस्‍तियां एयरपोर्ट पर फंसती नजर आईं। केंद्रीय कृषि मंत्री और मप्र के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी लखनऊ में फंसे रहे।

दुनिया में 1400 फ्लाइट कैंसल
एविएशन एनालिटिक्स कंपनी सीरियम के मुताबिक दुनियाभर में करीब 110,000 कॉमर्शियल फ्लाइट शेड्यूल्ड थीं। दोपहर 03:30 बजे तक करीब 1390 फ्लाइट रद्द कर दी गई थी।

किस देश में कितनी उड़ानें रद्द
अमेरिका: अब तक 512 उड़ानें रद्द
जर्मनी: 92
भारत: 56
इटली: 45
कनाडा में: 21