You are currently viewing हिन्दू संत श्री आशाराम बापू जी की रिहाई के लिए जालंधर के ADC मेजर अमित सरीन को सौंपा ज्ञापन

हिन्दू संत श्री आशाराम बापू जी की रिहाई के लिए जालंधर के ADC मेजर अमित सरीन को सौंपा ज्ञापन

जालंधर: ब्रह्मज्ञानी संत श्री आशारामजी बापूजी की रिहाई के लिए संत श्री आशाराम जी बापू आश्रम जालंधर की तरफ से एडीसी मेजर अमित सरीन को माननीय राष्ट्रपति के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर आश्रम के अध्यक्ष यश पाल शर्मा व उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने ADV साहिब को बताया कि पिछले 55 वर्षों से जिन दूरदर्शी महापुरुष ने देश में करोड़ों की संख्या में संयम-सदाचार प्रेरक सत्साहित्य पहुँचाया, देश की जनता को ओजस्वी-तेजस्वी, बहुप्रतिभा-सम्पन्न बनाने हेतु योग व ब्रह्मविद्या का प्रशिक्षण दिया, मानवता, परदुःखकातरता, ईश्वरीय शांति व निर्विकारी सुख की गंगा बहायी, अनगिनत लोगों को ईश्वर-भक्ति व जनसेवा के रास्ते लगाकर आध्यात्मिक क्रांति का उद्घोष किया, जिन्होंने देशवासियों के हृदय में देश व संस्कृति के प्रति निष्ठा सुदृढ़ की है, देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया है, नशामुक्ति अभियान चलाकर एवं समाज से कुरीतियाँ दूर करके आपसी सौहार्द व भाईचारे को बढ़ावा देते हुए स्वस्थ व सुंदर समाज का निर्माण किया है, ऐसे ब्रह्णज्ञानी संत को राष्ट्र व मानवता विरोधी ताकतों द्वारा षड्यंत्र का शिकार बनाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अन्याय की पराकाष्ठा इस हद तक बढ़ चुकी है कि 9 वर्ष में पूज्य बापू जी को न ही एक बार भी बेल दी गई है न ही एक बार भी पेरोल दी गई है। वही दूसरी और देश के सभी बड़े बड़े अपराधियों को बेल भी मिली और पेरोल पर रिहा भी किया गया। लेकिन हिन्दू संत को एक बार भी जेल से रिहा नही किया गया।

उन्होंने बताया कि भारत के जिस ब्रह्मज्ञानी संत ने निःस्वार्थ भाव से अपना पूरा जीवन विश्व मानवता को ऊँचा उठाने में समर्पित कर दिया, आज उनको ही झूठे आरोप लगाकर कानूनी जटिलताओं एवं त्रुटियों का दुरुपयोग कर जेल में डाल दिया गया है । ऐसे भारतीय संस्कृति के संरक्षक व निष्काम कर्मयोग के प्रेरणापुंज ब्रह्मनिष्ठ पूज्य संत श्री आशारामजी बापू पिछले 9 वर्षों से कारावास में हैं।

उन्होंने कहा कि पूज्य बापूजी को जेल में रखे जाने से पूज्य बापूजी से जुड़ी लाखों-लाखों महिलाएँ भी व्यथित हैं, पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि हम मांग करते है कि महान ब्रह्मज्ञानी संत श्री आशारामजी बापूजी की रिहाइ हेतु शीघ्रातिशीघ्र उचित कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर विकास जोशी प्रदीप भाटिया, पूनम कक्कड़, वनीता राणा, डॉ रवि सरीन, डॉ ज्योति सरीन, राजिंदर भंडारी, सुनीता कुमारी, सोनी साहू, अनुराधा, कमलेश, शोभा कांत, आदि मौजूद थे।

Memorandum submitted to Jalandhar’s ADC Major Amit Sareen for the release of Hindu saint Shri Asharam Bapu ji