You are currently viewing किसान नेताओं और सरकार के बीच बैठक खत्म, कृषि मंत्री बोले- दो मुद्दों पर सहमति बनी, अब इस तारीख को होगी अगली बैठक

किसान नेताओं और सरकार के बीच बैठक खत्म, कृषि मंत्री बोले- दो मुद्दों पर सहमति बनी, अब इस तारीख को होगी अगली बैठक

नई दिल्ली: किसान नेताओं और सरकार के बीच छठे दौर की बैठक खत्म हो गई है। अब अगली बैठक 4 जनवरी को होगी। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि आज की बैठक बहुत अच्छे वातावरण में हुई। आज की बैठक में किसान नेताओं ने जो 4 विषय रखे, उनमें से दो विषयों पर आपसी रजामंदी हो गई है।

उन्होंने कहा कि प्रदूषण अध्यादेश व प्रस्तावित बिजली बिल पर सरकार मान गई। सिंचाई के लिए जो बिजली की सब्सिडी दी जाती थी, वैसे ही चलनी चाहिए इस पर भी सहमति हो गई है। MSP के विषय में भी सरकार कहती रही है, ये जारी रहेगी। हम उस पर अभी भी दृढ़ हैं। एमएसपी पर चर्चा जारी है। चार तारीख को दो बजे फिर बैठक होगी।

वहीं, बैठक के बाद किसान नेता कलवंत सिंह संधु ने कहा कि आज की बैठक मुख्य रूप से बिजली और पराली जलाने को लेकर थी। अगली बैठक में हम एमएसपी गारंटी और तीनों कानूनों पर फोकस करेंगे।