You are currently viewing Innocent Hearts ग्रुप आफ इस्टीटूशन्स के मेडिकल लैब साइंस विभाग ने करवाया गेस्ट लेक्चर

Innocent Hearts ग्रुप आफ इस्टीटूशन्स के मेडिकल लैब साइंस विभाग ने करवाया गेस्ट लेक्चर

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप आफ इस्टीटूशन्स के मेडिकल लैब साइंस विभाग द्वारा “मस्कूलोस्केलेटल सिस्टम” विषय पर अतिथि वयाख्यान आयोजित किया गया। इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप आफ इस्टीटूशंस के चिकित्सा (मेडिकल)तथा लैब विभाग द्वारा मस्कूलोस्केलेटल सिस्टम पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। सैशन शिलपी जेटली (एसोसिएट प्रोफेसर, डी ए वी इंस्टीटयुट ऑफ़ फिजियोथरेपी, जालंधर) द्वारा लिया गया।

श्रीमती निधि शर्मा (एचओडी, एमएलएस विभाग) द्वारा अतिथि वक्ता का स्वागत किया गया। अपने सत्र में उन्होंने छात्रों को मस्कूलोस्केलेटल स्थितियो के बारे में बतया जिसमे 250 से अधिक डाइगनोसिस शामिल हैं, जो लोकोमोटर प्रणाली को प्रभावित करते हैं। इसके अलावा उन्होंने उन परस्थितियों को बताया की जो आमतौर पर शरीरिक गतिशीलता, निपुणता और व्यक्ति की कार्यात्मक क्षमता में रूकावट पैदा करती हैं। गर्दन तथा पीठ में दर्द, ऑस्टियोअर्धराइटिस, फ्रैक्चर इत्यादि मस्कूलोस्केलेटल सिस्टम को असक्षम करने समर्थ हैं।

डॉ शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरेक्टर, इनोसेंट हार्ट्स) ने रिसोर्स पर्सन का धन्यवाद करते हुए कहा कि शरीर के अंगो को गति प्रदान करने में मस्कूलोस्केलेटल प्रणाली महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं । इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी मांसपेशियों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए उचित व्यायाम करना चाहिए।