You are currently viewing जालंधर में शनिवार को बंद रहेगी मीट और शराब की दुकानें, DC विशेष सारंगल ने जारी किया आदेश

जालंधर में शनिवार को बंद रहेगी मीट और शराब की दुकानें, DC विशेष सारंगल ने जारी किया आदेश

जालंधर: श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर 25 नवंबर (शनिवार) को नगर कीर्तन निकाला जाएगा। इसे देखते हुए जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने नगर कीर्तन के रूट पर सभी नानवेज और शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए हैं। बता दें कि नगर कीर्तन वाले रूट पर 40 से ज्यादा शराब और नानवेज की दुकान हैं, जोकि बंद रहेंगी।

मिली जानकारी के अनुसार शहर में सीआरपीसी धारा 144 लागू की गई है। जिसके तहत ये फैसला लिया गया है। डीसी सारंगल ने कहा- शहर की सुरक्षा और लोगों की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

इसे लेकर जालंधर कमिश्नरेट और जालंधर देहात पुलिस को सख्त आदेश जारी किए गए हैं। पुलिस नगर कीर्तन वाले रूट पर सख्ती से ध्यान रखेगी कि उक्त रूट पर कोई प्रतिबंधित दुकान न खुले। आदेशों की उल्लंघना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Meat and liquor shops will remain closed in Jalandhar on Saturday DC Special Sarangal issued order