You are currently viewing जालंधर में MBD ग्रुप से 2.26 करोड़ की ठगी, S-7 बुक डिपो का मालिक नामजद; FIR दर्ज

जालंधर में MBD ग्रुप से 2.26 करोड़ की ठगी, S-7 बुक डिपो का मालिक नामजद; FIR दर्ज

जालंधर: जालंधर में मल्होत्रा ​​बुक डिपो (MBD ग्रुप) से करीब 2.26 करोड़ रुपए की ठगी की गई। थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस ने अंबाला निवासी हेमंत कक्कड़ के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत केस दर्ज किया है। 2 करोड़ 26 लाख रुपए की सप्लाई दी गई। इसके बाद आरोपी ने न तो किताबें मंगवाईं और न ही बकाया रकम लौटा रहा है। आरोपी चंडीगढ़ में एस-7 बुक शॉप नाम से बड़ी दुकान चलाता है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है।

हेमंत कक्कड़ के खिलाफ दी गई शिकायत में मल्होत्रा ​​बुक डिपो के ब्रांच मैनेजर गुरचरण सिंह ने बताया कि बीते साल 15 जनवरी को उन्हें हेमंत कक्कड़ ने फोन किया और कहा कि उनका वीआईपी रोड जीरकपुर और चंडीगढ़ सिटी सेंटर पर एस-7 बुक डिपो है। उन्होंने कहा कि वह उनके साथ बिजनेस करना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने उनसे किताबें लेनी शुरू कर दीं और समय-समय पर भुगतान भी करते रहे।

पिछले साल दिसंबर माह की 7 तारीख को उन्हें 2 करोड़ 26 लाख रुपए की सप्लाई दी गई थी। इसके बाद आरोपी ने न तो किताबें मंगवाईं और न ही बकाया रकम लौटा रहा था। जिसके बाद मामले की शिकायत कमिश्नरेट पुलिस को दी गई। कमिश्नरेट पुलिस की टीम ने जांच के बाद थाना डिवीजन नंबर-3 में केस दर्ज किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने 6 महीने की जांच के बाद आरोपी हेमंत कक्कड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया।

 

MBD Group in Jalandhar duped of Rs 2.26 crore, owner of S-7 book depot named; FIR registered