You are currently viewing कोयला खदान में भयंकर विस्फोट; 22 लोगों की दर्दनाक मौत; 50 अभी भी फंसे

कोयला खदान में भयंकर विस्फोट; 22 लोगों की दर्दनाक मौत; 50 अभी भी फंसे

अंकारा: तुर्की में शुक्रवार की देर शाम को एक भयंकर हादसा हो गया। तुर्की में एक कोयला खदान में भीषण विस्फोट होने के बाद कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों खनिक उसमें फंस गए। अधिकारियों ने जानकारी दी कि खदान में बने मिथैन गैस की वजह से यह हादसा हुआ होगा। यह घटना तुर्की के काला सागर तट की है, जहां बचाव दल खदान में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहा है।

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने इस हादसे को तुर्की की सबसे घातक औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक बताया और कहा कि खदान में से जिंदा निकाले जाने के बाद आठ लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि इस खदान में कुल 110 लोग काम कर रहे थे। इनमें से कुछ खुद बाहर आ गए, कुछ को बचाया गया और कुछ लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि लगभग 50 खनिक जमीन के नीचे 300 और 350 मीटर (985 से 1,150 फीट) के बीच दो अलग-अलग क्षेत्रों में फंसे हुए हैं। विस्फोट बार्टिन प्रांत के अमसारा शहर की एक खदान में हुआ। धमाके के कारण पता लगाया जा रहा है। तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी एएफएडी ने कहा कि कई बचाव टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है।

Massive explosion in a coal mine; The painful death of 22 people; 50 still stranded