You are currently viewing पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर भीषण धमाका, 20 लोगों की मौत से हड़कंप; अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित

पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर भीषण धमाका, 20 लोगों की मौत से हड़कंप; अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित

क्वेटा: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में रेलवे स्टेशन के पास एक भीषण धमाका हुआ है। इस धमाके में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, धमाका रेलवे स्टेशन के बुकिंग ऑफिस के पास हुआ, जब एक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाली थी। धमाके के समय स्टेशन पर काफी भीड़ थी, जिसके कारण हताहतों की संख्या अधिक है।

धमाके के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाकों में भी इसकी आवाज सुनाई दी। सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। स्थानीय अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जाफर एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। धमाके के समय ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी।पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। अभी तक धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

massive-explosion-at-quetta-railway-station-in-pakistan-panic-due-to-death-of-20-people-emergency-declared-in-hospitals