You are currently viewing Innocent Hearts ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शहीद दिवस मनाया

Innocent Hearts ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शहीद दिवस मनाया

जालन्धर : क्रांतिकारी साथियों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शहीद दिवस मनाया गया। स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने के लिए तीन गतिविधियों : देशभक्ति के गीत, चित्रकारी और कविता पाठ का आयोजन किया गया। सभी विभागों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक इन गतिविधियों में भाग लेते हुए प्रेरक कविताएं और देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। छात्रों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी विभिन्न घटनाओं को प्रदर्शित करने के लिए सुंदर चित्र भी तैयार किए गए।

डा. शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरैक्टर, इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस) द्वारा इस सफल ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए सांस्कृतिक टीम को बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए युवाओं को देश की आकाादी के लिए लडऩे के लिए प्रेरित किया।
गतिविधियों के विजेता इस प्रकार है:

देशभक्ति गीत प्रतियोगिता :
प्रथम- आकांक्षा (बीकॉम ६वां समैस्टर), द्वितीय- अलीकाा (बीकॉम २ समैस्टर), तृतीय- मनरूप (एमबीए ४ समैस्टर)

कविता पाठ प्रतियोगिता:
प्रथम- सुनाली शर्मा (बीएससी ६ समैस्टर), द्वितीय- किरणदीप (बीकॉम ६ समैस्टर), तृतीय- मनीषा (बीसीए १ समैस्टर)

पेंटिंग प्रतियोगिता :
प्रथम- अल्पना (बीकॉम ४ समैस्टर), द्वितीय- एकता (बीसीए ४ समैस्टर), तृतीय- अंश शर्मा (बीएससी एग्री ६वां समैस्टर)