You are currently viewing जालंधर में विवाहिता ने की खुदकुशी, पति और ननद से परेशान होकर दी जान; FIR दर्ज

जालंधर में विवाहिता ने की खुदकुशी, पति और ननद से परेशान होकर दी जान; FIR दर्ज

जालंधर: जालंधर के बस्ती बावा खेल में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसका पति और ननद उसे प्रताड़ित करते थे, जिसके कारण उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस ने मृतका के पति जसप्रीत सिंह और ननद हरकीरतन कौर के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है।

मृतका राजबीर कौर के भाई जुबेर सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्हें 11 सितंबर को टैगोर अस्पताल जालंधर से फोन आया था कि उनकी बहन ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। गंभीर हालत में राजबीर को डी.एम.सी. लुधियाना रेफर किया गया, जहां 13 सितंबर की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जुबेर सिंह ने बताया कि अस्पताल में राजबीर ने उन्हें बताया था कि उसका पति और ननद उसे लगातार परेशान करते थे और मारपीट भी करते थे। इसी से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

married-woman-commits-suicide-in-jalandhar-husband-and-sister-in-law-commit-suicide-out-of-frustration-fir-registered