You are currently viewing पंजाब: ये कैसा प्यार? प्रेमी को घर बुलाकर विवाहिता ने दी दर्दनाक मौत; जानें पूरा मामला

पंजाब: ये कैसा प्यार? प्रेमी को घर बुलाकर विवाहिता ने दी दर्दनाक मौत; जानें पूरा मामला

खडूर साहिब: खडूर साहिब के कस्बा खालड़ा में एक विवाहित महिला ने अपने प्रेमी की कथित तौर पर जहर देकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान हरमनदीप सिंह के रूप में हुई है, जबकि आरोपी महिला सरबजीत कौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, कस्बा खालड़ा निवासी हरमनदीप सिंह को उसकी विवाहित प्रेमिका सरबजीत कौर ने अपने घर बुलाया था। यहीं पर किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद सरबजीत कौर ने हरमनदीप को किसी पदार्थ में जहर मिलाकर खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

थाना भिखीविंड के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि हरमनदीप सिंह अपने दोस्त गुरप्रीत सिंह के साथ श्री आनंदपुर साहिब में होला-महल्ला देखने गया था। रात करीब 10 बजे हरमनदीप ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया था कि वह अपने दोस्त के घर पर ही रुकेगा। इसके बाद वह अपनी प्रेमिका सरबजीत कौर के घर चला गया।

थाना प्रभारी ने आगे बताया कि हरमनदीप सिंह की पत्नी राजविंदर कौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर सरबजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। शुरुआती जांच में प्रेम संबंधों के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है।

Married woman called her lover home and gave him a painful death