अमृतसर: दिल्ली में शुक्रवार रात खराब मौसम के चलते इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों की लैंडिंग में परेशानी आई। इस कारण, दिल्ली आने वाली कई उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ दिया गया। इनमें से 10 उड़ानों को अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया।
अमृतसर हवाई अड्डे से मिली जानकारी के अनुसार, ये उड़ानें शुक्रवार रात लगभग 8 बजकर 50 मिनट पर यहां पहुंचीं। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के डायरेक्टर जनरल एस.के. कपाही ने इस बारे में बताया कि कुछ घंटों बाद, जैसे ही दिल्ली में मौसम में सुधार हुआ, इन उड़ानों को वापस दिल्ली भेजना शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर एक बजे तक सभी उड़ानें अमृतसर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं।
View this post on Instagram
Many flights coming to Delhi had to land at Amritsar airport