You are currently viewing मनोज नन्हा बने श्री हिंदू तख्त के पंजाब प्रधान, सनातन समाज को एकजुट करने का लिया प्रण

मनोज नन्हा बने श्री हिंदू तख्त के पंजाब प्रधान, सनातन समाज को एकजुट करने का लिया प्रण

जालंधर: श्री हिंदू तख्त के संस्थापक अध्यक्ष महंत प्रवीण कुमार जी ने श्री मनोज नन्हा जी को पंजाब प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी है। इस अवसर पर श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट विजय सिंह भारद्वाज और राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सतीश कुमार जी भी उपस्थित थे।

यह जिम्मेदारी श्री हिंदू तख्त के मार्गदर्शक धर्माधीश महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद जी द्वारा श्री मनोज नन्हा जी को सौंपी गई है।

श्री मनोज नन्हा जी कई वर्षों से सनातन हिंदुओं के लिए कार्यरत हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे सभी हिंदू संस्थाओं को एक छत के नीचे लाने और सभी हिंदुओं को एकजुट करने की पूरी कोशिश करेंगे। नन्हा जी ने सनातन समाज को एकजुट करने और सभी को साथ मिलकर चलने का प्रण लिया।

श्री मनोज नन्हा जी को आशीर्वाद देने के लिए कई संगठनों के प्रमुख और साधु संत भी आए। इनमें प्रमुख रूप से श्री सिद्ध मनोकामना हनुमान मंदिर जानदार के महामंडलेश्वर स्वामी बनाई लाल जी, श्री 1008 महंत मुरलीधर दास जी, आचार्य हिरन मिश्रा जी और आचार्य विष्णु दास जी शामिल थे।

manoj-nanha-became-the-punjab-head-of-shri-hindu-takht-vowed-to-unite-the-sanatan-society