जालंधर: चुनावों का बिगुल बजते ही चुनाव मैदान में चुनाव लडने के इच्छुक नेताओं ने अपना मैदान संभाल लिया है। इसी लड़ी नगर निगम वार्ड नंबर 50 के मंनजीत सिंह टीटू वार्डवासियों की पहली पसंद बनी हुई है। वार्ड नंबर 50 से लोगों की एक ही आवाज आ रही है कि “”अबकी बार फिर मंनजीत सिंह टीटू ”” भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इस बार फिर वार्ड नंबर 50 में मंनजीत सिंह टीटू जनता की सेवा के लिए नगर निगम चुनाव में उम्मीदवार के रूप में डटे है। वार्ड 50 से वासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
जनता का मानना है कि पहली पसंद के रूप में मंनजीत सिंह टीटू नगर निगम चुनाव में भारी वोटो के साथ जीत प्राप्त करेंगे ऐसा लगता है की चुनाव से पहले ही निर्णय तय है इसीलिए नगर में चुनाव से पहले ही लोगों में भारी मात्रा में खुशी की लहर देखी जा रही है लोगों का यही कहना है कि इस बार वह अपनी कीमती वोट गलत हाथों में नहीं जाने देंगे और लोगों का यह कहना है कि मनजीत सिंह टीटू जब काउंसलर की सीट पर नहीं भी थे तब भी उन्होंने काउंसलर से ज्यादा इलाका निवासियों को सपोर्ट किया और उनके हर सुख दुख में साथ में रहे इसलिए सरदार मंजीत सिंह टीटू ही हमारे इस बार के काउंसलर होंगे | वार्ड नंबर 50 के निवासियों का बस यही कहना है कि 21 दिसंबर का दिन होगा और कमल हमारा चिन्ह होगा |
View this post on Instagram
manjit-singh-titu-gets-massive-support-from-ward-no-50