नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने आज दिल्ली में एक बड़ा संगठनात्मक फेरबदल किया है। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की महत्वपूर्ण बैठक के बाद, पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप पाठक ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसके बाद पार्टी ने विभिन्न राज्यों में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दी है।
संदीप पाठक ने बताया कि सौरभ भारद्वाज को दिल्ली आप का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही, महराज मलिक को जम्मू कश्मीर आप का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी ने पंजाब के लिए मनीष सिसोदिया को प्रभारी और सतेंद्र जैन को सह-प्रभारी नियुक्त किया है। गुजरात के लिए गोपाल राय को प्रभारी और दुर्गेश पाठक को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गोवा के लिए पंकज गुप्ता को प्रभारी बनाया गया है। इस प्रकार, कुल चार राज्यों में पार्टी प्रभारियों और दो राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति को मंजूरी दी गई है।
नियुक्त किए गए प्रमुख पदाधिकारी:
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष: सौरभ भारद्वाज
जम्मू कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष: महराज मलिक
गुजरात प्रभारी: गोपाल राय, सह-प्रभारी: दुर्गेश पाठक
गोवा प्रभारी: पंकज गुप्ता
पंजाब प्रभारी: मनीष सिसोदिया, सह-प्रभारी: सतेंद्र जैन
छत्तीसगढ़ प्रभारी: संदीप पाठक (पहले से)
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली हार के बाद से पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सार्वजनिक जीवन में अपेक्षाकृत कम दिखाई दे रहे थे। लेकिन आज यह महत्वपूर्ण संगठनात्मक फैसला लेकर उन्होंने एक बार फिर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच चर्चा छेड़ दी है। आप पीएसी की यह बैठक अरविंद केजरीवाल के आवास पर ही आयोजित की गई थी, जिसमें दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष को बदलने का अहम निर्णय लिया गया। बैठक से पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि इसमें कोई बड़ा फैसला हो सकता है। यह दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी की पहली पीएसी बैठक थी।
View this post on Instagram
manish-sisodia-became-the-new-in-charge-of-punjab