You are currently viewing लुधियाना में चाइना डोर के कहर से बचा शख्स, गला कटा; डॉक्टरों ने 60 टांके लगाकर बचाई जान

लुधियाना में चाइना डोर के कहर से बचा शख्स, गला कटा; डॉक्टरों ने 60 टांके लगाकर बचाई जान

लुधियाना: लुधियाना में एक बार फिर चाइना डोर का कहर देखने को मिला। यहां अब्दुल्लापुर बस्ती में एक बाइक सवार का गला प्लास्टिक की डोर से कट गया, जहां डॉक्टरों ने 60 टांके लगाकर शख्स की जान बचाई। घायल की पहचान राजेश सिंगला के रूप में हुई है।

इस संबंध में राजेश सिंगला ने बताया कि वह शिवपुरी मंदिर जा रहे थे, तभी प्लास्टिक डोर से उनका गल कट गया। डॉक्टरों ने इलाज करने के बाद कहा कि राजेश का ये पुनर्जन्म ही हुआ है। गर्दन पर 60 टांके लगने के बाद उन्हें बचाया जा सका है।

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Man saved from havoc of China door in Ludhiana, throat slit; Doctors saved life by applying 60 stitches