फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार को रामलीला में हनुमान की भूमिका निभा रहे करीब 50 साल के रामस्वरूप की मंच पर ही लाइव शो के दौरान मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हनुमान का किरदार निभा रहे शख्स लाइव शो के दौरान परफॉर्म के बीच अचानक से गिर पड़े। इसके बाद लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। कहा जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। इस घटना के बाद वहां बैठे दर्शक दंग रह गए।
देखें VIDEO-
पिछले कुछ समय से कई लोगों की हार्ट अटैक से इस तरह मौत हुई है, जिसने सभी को चौंकाया है। सोशल मीडिया पर भी इस तरह के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। पिछले महीने जम्मू-कश्मीर में ‘पार्वती’ बने एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। जम्मू के बिश्नेह तहसील की ये घटना थी।
Man playing the role of Hanuman in Ramlila dies of heart attack see VIDEO captured on camera