कुपवाड़ा: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां हंदवाड़ा के लंगेट इलाके में सेना को एक संदिग्ध विस्फोटक वस्तु मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम को बारामुल्ला-हंदवाड़ा रोड पर यह विस्फोटक मिला।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने तुरंत इलाके को घेर लिया और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को बुलाया गया। बीडीएस ने काफी सावधानी से इस विस्फोटक को डिफ्यूज किया।
देखें VIDEO-
Suspicious object, likely an IED, found near Langate market in Handwara, Kupwara. Traffic on Baramulla-Kupwara road suspended; bomb squad defuses it safely. #Kashmir #Security #Kupwara #JammuKashmir pic.twitter.com/knTToyZ1za
— EraofKashmir (@Eraofkashmir1) December 11, 2024
विस्फोटक को डिफ्यूज करने के दौरान सुरक्षा कारणों से इस इलाके में यातायात को रोक दिया गया था। इससे आम लोगों को थोड़ी असुविधा हुई, लेकिन सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह विस्फोटक आतंकवादियों ने लगाया था। उनकी मंशा आम लोगों को नुकसान पहुंचाना थी। लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता के कारण उनकी यह साजिश नाकाम हो गई।
major-terrorist-plot-foiled-suspicious-explosives-found-in-kupwara-army-defused-it