You are currently viewing बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, कुपवाड़ा में मिला संदिग्ध विस्फोटक, सेना ने किया डिफ्यूज; देखें VIDEO

बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, कुपवाड़ा में मिला संदिग्ध विस्फोटक, सेना ने किया डिफ्यूज; देखें VIDEO

कुपवाड़ा: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां हंदवाड़ा के लंगेट इलाके में सेना को एक संदिग्ध विस्फोटक वस्तु मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम को बारामुल्ला-हंदवाड़ा रोड पर यह विस्फोटक मिला।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने तुरंत इलाके को घेर लिया और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को बुलाया गया। बीडीएस ने काफी सावधानी से इस विस्फोटक को डिफ्यूज किया।

देखें VIDEO-

विस्फोटक को डिफ्यूज करने के दौरान सुरक्षा कारणों से इस इलाके में यातायात को रोक दिया गया था। इससे आम लोगों को थोड़ी असुविधा हुई, लेकिन सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह विस्फोटक आतंकवादियों ने लगाया था। उनकी मंशा आम लोगों को नुकसान पहुंचाना थी। लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता के कारण उनकी यह साजिश नाकाम हो गई।

major-terrorist-plot-foiled-suspicious-explosives-found-in-kupwara-army-defused-it