बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। नक्सलियों ने IED धमाके से सुरक्षाबलों की गाड़ी को उड़ा दिया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, घटना में कम से कम सात जवान शहीद हो गए हैं। कुछ के घायल होने की सूचना है। बीजापुर के कुटरू मार्ग के बेदरे में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया गया है।
बताया जा रहा है कि वाहन में धमाके के बाद माओवादियों ने फायरिंग भी शुरू कर दी है। मौके पर अभी भी मुठभेड़ चल रही है। घटना स्थल लिए अतिरिक्त फोर्स रवाना किए जाने की खबर है। लंबे समय बाद माओवादी छत्तीसगढ़ में इस तरह की बड़ी वारदात को अंजाम दे सके हैं। जवानों से भरी पिकअप गाड़ी को नक्सलियों ने कुटरू मार्ग के बेदरे में निशाना बनाया।
View this post on Instagram
Major Naxalite attack in Chhattisgarh, security forces’ vehicle blown up with IED explosion