लुधियाना: लुधियाना में देर रात गैंगस्टरों के ग्रुपों में झड़प हो गई। गैंगवार में दोनों गुटों ने रात 3 बजे एक दूसरे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर घायल है।
मरने वाले युवक का नाम सूरज शर्मा उर्फ बब्बू है। वहीं, घायल युवक की पहचान हरप्रीत के रूप में हुई है। वहीं, गोलियां चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए।
मृतक सूरज का शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। घायल हरप्रीत की हालत नाजुक देख तुरंत उसे प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। थाना पीएयू की पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। वहीं पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी भी चेक कर रही है।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
Major incident in Punjab: Bullets fired in gang war between two groups; death of a gangster