जालंधर: जालंधर में मंगलवार सुबह दो बाइक सवार युवकों ने मां-बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना पतारा क्षेत्र में पड़ते गांव भुजबल से सटे अमर नगर की है। परिजनों ने आशंका जताई थी कि इस घटना के पीछे उनके दामाद जस्सा का हाथ हो सकता है, जोकि अमेरिका में रह रहा है।
वारदात के महज दो घंटे में पुलिस ने हत्यारों की पहचान कर ली है। वारदात की वजह ये सामने आई है कि अमेरिका में रहे लड़के के पति को पत्नी पर अवैध संबंधो का शक था। एसएसपी मुखविन्द्र भुल्लर ने कहा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
परिवार के अनुसार, उनकी बेटी की शादी करीब 4 साल पहले हुई थी। दोनों का एक बच्चा भा है। मृतकों में एक की पहचान अमर नगर की रहने वाली रंजीत कौर (मां) के रूप में हुई है।
मृतका के पिता जगतार के दिए गए बयानों पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगामी जांच तेज कर दी है। प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी ने पेट्रोल डालकर शव जलाया गया है।
✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call📱
0181–5044888, 0172–5219200
View this post on Instagram