चंडीगढ़: पंजाब में आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पंजाब सरकार ने 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें प्रदीप कुमार को जालंधर डिविजन का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। अमित ढाका योजना के प्रशासनिक सचिव होंगे। कुमार राहुल को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के प्रशासनिक सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। आलोक शेखर को जेल का नया अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। देखें पूरी लिस्ट-
Major administrative reshuffle in Punjab, Mann government transferred 9 senior IAS officers; See list