गिद्दड़बाहा: गांव मल्ला में एक दर्दनाक स्कूल वैन हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। न्यू मालवा पब्लिक स्कूल की वैन का टायर फटने से हुए इस हादसे में 9 वर्षीय छात्र जसकमल की मौत हो गई है, जबकि ड्राइवर समेत 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त वैन में 30 से 35 बच्चे सवार थे। अचानक टायर फटने से वैन बेकाबू होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुँचाया, जहाँ जसकमल की इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस घटना के बाद से मृतक छात्र के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
View this post on Instagram
Major accident with a school van full of children in Punjab, 9-year-old student lost his life; 4 injured including the driver