You are currently viewing बड़ा हादसा: खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से जमींदोज हुए दो मकान, मलबे में दबने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बड़ा हादसा: खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से जमींदोज हुए दो मकान, मलबे में दबने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

गोंडा: यूपी के गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर के फटने से दो घर जमींदोज हो गए। इस हादसे दोनों घरों के 15 लोग मलबे में दब गए, जिनमें से आठ की मौत हो गई। सात अन्य घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जबकि मलबे में अभी भी एक बच्चे के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।

अब तक 2 महिला, 2 पुरुष और 4 बच्चों के शवों को निकाला गया है। वहीं विस्फोट में घायल 7 लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। दअरसल थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के ठठेरी पुरवा मजरे में नुरूल हसन के घर में अचानक विस्फोट हुआ और बगल में फकीरे का घर भी जमींदोज हो गया। कुल मिलाकर 2 घर क्षतिग्रस्त हो गए।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
विस्फोट की सूचना मिलते ही मौके पर आईजी देवीपाटन रेंज, पुलिस अधीक्षक, एएसपी और कई थानों की फोर्स पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू किया गया। जिसके बाद मलबे से आठ लोगों के शवों को निकाला गया है। एसपी और उप जिलाधिकारी के निर्देशन में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। फिलहाल विस्फोट के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन विस्फोट का जो स्तर है उससे कुछ भी अंदाजा लगाना मुश्किल है।फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है।

Major accident: Two houses were grounded due to cylinder explosion while cooking, 8 people died painfully due to being buried under debris – Rescue operation underway