मनाली: हिमाचल प्रदेश के मनाली में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां पर्यटकों से भरी एक ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि करीब 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मनाली के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) केडी शर्मा ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है।
मनाली डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि पर्यटक वाहन में सवार लोग मुंबई के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि यह हादसा अटल सुरंग रोहतांग दर्रे के पास पुल के पास चालक के वाहन से नियंत्रण खोने के कारण हुआ। उन्होंने बताया कि वाहन में ड्राइवर समेत कुल 21 पर्यटक सवार थे, जिनमें से 18 घायल हो गए और 1 की चोटों के कारण मौत हो गई।
अधिकारी ने आगे बताया कि घायलों को मनाली के एक स्थानीय अस्पताल में भेजा गया है।अटल सुरंग मनाली के पास सोलांग घाटी को लाहौल और स्पीति जिलों में सिसु से जोड़ती है। गनीमत यह रही कि बस अनियंत्रित होने के बाद खाई में गिरने से बच गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Major accident near Atal Tunnel in Manali