लुधियाना: लुधियाना में देर रात हुई बारिश के कारण जालंधर बाईपास नजदीक गांव भौरा में आज सुबह करीब 5 बजे एक घर की छत गिर गई। दरअसल, बारिश के चलते छत में नहीं पड़ गई जिस कारण छत गिर गई। इस हादसे में कमरे में सो एक ही परिवार के 6 लोग दब गए, जिनमें चाचा-भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकि 4 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि ये परिवार किराए के मकान में रह रहा था। मरने वालों में एक 2 वर्षीय बच्ची दिव्या और ननकू नाम का युवक है। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी और थाना पुलिस पहुंची और बनती कार्रवाई शुरु कर दी है।
Major accident in Ludhiana: The roof of the house collapsed due to late night rain