You are currently viewing जालंधर के चीनी मिल में बड़ा हादसा, एक कर्मचारी की मौत, 1 महीने पहले ही किया था जॉइन

जालंधर के चीनी मिल में बड़ा हादसा, एक कर्मचारी की मौत, 1 महीने पहले ही किया था जॉइन

जालंधर: जालंधर के भोगपुर स्थित एक सहकारी चीनी मिल में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें ठेके पर काम करने वाले एक कर्मचारी की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब दोनों कर्मचारी चिमनी पावर प्लांट में काम कर रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों कर्मचारी एक बैल्ट पर काम कर रहे थे। इस दौरान बैल्ट से एक कर्मचारी का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

मिल में ठेके पर काम करने वाली एक कंपनी के अधिकारी तजिंदर सिंह ने बताया कि दोनों कर्मचारी उनकी कंपनी के लिए काम करते थे। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

मृतक कर्मचारी ने कुछ दिन पहले ही इस कंपनी में नौकरी ज्वाइन की थी। घटना की सूचना मिलते ही जालंधर ग्रामीण पुलिस के भोगपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Major accident in Jalandhar’s sugar mill, one employee died