You are currently viewing जालंधर में बड़ा हादसा: पंजाब रोडवेज की बस ने बाइक-रेहड़ी को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत; दो घायल

जालंधर में बड़ा हादसा: पंजाब रोडवेज की बस ने बाइक-रेहड़ी को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत; दो घायल

जालंधर: जालंधर के राओवाली के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा पंजाब रोडवेज की एक बस, एक बाइक और एक रेहड़ी के बीच हुआ।

जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर राओवाली में सुबह करीब 8 बजे यह दुर्घटना घटी। पठानकोट से जालंधर आ रही एक पंजाब रोडवेज बस (पीबी 06 बीबी 5364) ने एक बाइक और एक रेहड़ी को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह इलाका ‘एक्सीडेंट प्रोन जोन’ के रूप में चिह्नित है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की थी, लेकिन बाइक और रेहड़ी के बहुत करीब होने के कारण टक्कर हो गई।

इस हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान भोगपुर के काला बकरा के रहने वाले 40 वर्षीय मोहिंदर सिंह पुत्र हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। घायलों में एक महिला और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जालंधर-पठानकोट हाईवे स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में सवार अन्य यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर जालंधर भेज दिया गया था और उन्हें कोई चोट नहीं आई है।

थाना मकसूदां की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। एएसआई नरिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। उन्होंने पुष्टि की कि हादसा रोडवेज बस, बाइक और रेहड़ी के बीच हुआ है, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया गया है। आरोपी बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Major accident in Jalandhar: Punjab Roadways bus collides with bike-cart