You are currently viewing जालंधर में गाड़ी का टायर फटने से बड़ा हादसा, दुकान में जा घुसी कार; अंदर सवार थे तीन बच्चे; CCTV में घटना कैद

जालंधर में गाड़ी का टायर फटने से बड़ा हादसा, दुकान में जा घुसी कार; अंदर सवार थे तीन बच्चे; CCTV में घटना कैद

जालंधर: आज दोपहर करीब दो बजे जालंधर के कोट सदीक मोहल्ले के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी। दुर्घटना के समय कार में तीन बच्चे सवार थे। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह हादसा लांसर गाड़ी का टायर फटने के कारण हुआ।

घटना के वक्त आसपास काफी चहल-पहल थी, लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी जानहानि नहीं हुई। हालांकि, कार में सवार तीनों बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मौके पर लगे सीसीटीवी में सारा हादसा कैद हो गया था।

मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कोट सदीक रोड पर एक दुर्घटना हुई है। जांच में पता चला है कि एक लांसर कार का चालक की तरफ वाला टायर फट गया था, जिसके कारण कार नियंत्रण खो बैठी और पास की एक दुकान में जा टकराई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय कार में तीन बच्चे सवार थे, जो सुरक्षित हैं और उन्हें मामूली खरोंचें आई हैं। प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। घायल बच्चों की पहचान थिंद एन्क्लेव के रहने वाले हरमन और तुषार के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि घटना की सूचना बच्चों के परिजनों को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और टायर फटने के कारण वह अचानक अनियंत्रित हो गई। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि कार चला रहे बच्चों की उम्र काफी कम थी। पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि यदि जांच में बच्चों की उम्र कम पाई जाती है, तो उनके परिवारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Major accident in Jalandhar due to tyre burst