You are currently viewing जालंधर में बड़ा हादसा: छत पर खेल रहा 12 वर्षीय बच्चा हाईटेंशन तार की चपेट में आया, ऐसी बची जान; हालत गंभीर

जालंधर में बड़ा हादसा: छत पर खेल रहा 12 वर्षीय बच्चा हाईटेंशन तार की चपेट में आया, ऐसी बची जान; हालत गंभीर

जालंधर: शहर के बस्ती दानिशमंदा इलाके में रविवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां घर की छत पर खेल रहा 12 वर्षीय बच्चा अचानक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। घटना के बाद परिजनों ने गंभीर रूप से घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया है।

स्थानीय निवासी दीपक यादव ने बताया कि बस्ती दानिशमंदा में घरों के ऊपर से खतरनाक हाई वोल्टेज तार गुजर रहे हैं। आज दोपहर जब 12 वर्षीय बच्चा अपने घर की छत पर था, तभी अचानक हाईटेंशन तारों ने उसे अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने बताया कि जब आसपास के घरों के बिजली मीटर जलने लगे, तब घटना का पता चला और परिवार के सदस्य तुरंत छत पर पहुंचे।

दीपक यादव ने बताया कि बच्चे का शरीर और कपड़े बुरी तरह से जल गए थे। परिजनों ने किसी तरह डंडे की मदद से उसे तारों से छुड़ाया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोहल्ले में हाईटेंशन तार काफी नीचे लटके हुए हैं, जिसकी शिकायत कई बार संबंधित विभाग से की गई, लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इस घटना के कारण मोहल्ले के कई घरों में बिजली के उपकरण भी खराब हो गए। किसी के घर की एलईडी टीवी तो किसी के घर का अन्य सामान जल गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ साल पहले भी इसी तरह का एक हादसा हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई थी, लेकिन इसके बावजूद तारों की समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया। फिलहाल बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे ऑटो रिक्शा में अस्पताल ले जाया गया। इस घटना से इलाके के लोगों में भारी रोष है और वे प्रशासन से जल्द से जल्द हाईटेंशन तारों को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं।

Major accident in Jalandhar: 12-year-old child playing on the roof