You are currently viewing हिमाचल में बड़ा हादसा, तेज तूफान के चलते विशाल पेड़ गिरने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत; 5 की हालत गंभीर

हिमाचल में बड़ा हादसा, तेज तूफान के चलते विशाल पेड़ गिरने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत; 5 की हालत गंभीर

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के धार्मिक स्थल मणिकर्ण में रविवार को एक दुखद घटना घटी। मणिकर्ण गुरुद्वारा साहिब के सामने मुख्य सड़क पर अचानक आए तेज तूफान के कारण एक विशाल पेड़ गिर गया, जिसकी चपेट म आने से 7 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और 5 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में 20 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना दोपहर बाद हुई जब सड़क पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ जमा थी। अचानक पहाड़ी से एक बड़ा पेड़ श्रद्धालुओं पर आ गिरा। गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि इनमें ज्यादातर पंजाब से आए श्रद्धालु और पर्यटक शामिल हैं। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था कर रहा है।

Major accident in Himachal 7 people died tragically due to a huge tree