जालंधर: राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला उत्थान मंडल जालंधर की महिला सदस्यों की तरफ से “नारी तू नारायणी” का संदेश देते हुए परम पूज्य संत श्री आशारामजी बापू जी की सम्मान रिहाई के लिए राष्ट्रपति एवं केंद्र सरकार के नाम पर विधायक रमन अरोड़ा, पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर रंधावा एवं डिप्टी कमिश्नर दफ्तर में सुप्रीटेंडेंट आशा रानी जी को मांग पत्र सौंपा गया हैं।
इस मौके पूनम कंकड़, सोनी साहु, अनुराधा ,मधु गुप्ता ,नीनदू ,ममता,विभा ,राधा ,पप्रिया शर्मा, सेजल, प्रतिभा प्रेम लता, वीना त्रिखा मौजूद थी।
इस मौके पूनम कक्कड़ सोनी साहू प्रतिभा भाटिया मधु गुप्ता ने कहा कि संस्कृति के आधारस्तम्भ संत-महापुरुष समय-समय पर भारत-भूमि पर अवतरित होते रहे हैं लेकिन आज निर्दोष संस्कृति रक्षक पूज्य बापू जी जैसे संतों को अंधे कानूनों के तहत फँसाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ‘संत श्री आशारामजी बापू ने महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक कार्य किये हैं। महिलाओं में आत्मबल, आत्मविश्वास, साहस, संयम-सदाचार के गुणों को विकसित करने के लिए महिला उत्थान मंडलों का गठन किया है, जिससे जुड़कर कई महिलाएँ उन्नत हो रही हैं। बापूजी ने संस्कृति-रक्षा, संयम-सदाचार एवं ब्रह्मविद्या,गीता भागवतके प्रचार-प्रसार में अपना पूरा जीवन अर्पित कर दिया । मातृ-पितृ पूजन दिवस, तुलसी पूजन दिवस का आरम्भ कर भारतीय संस्कृति के उच्च आदर्शों को पुनर्जीवित किया है ।
सदस्या बहनों ने बताया कि देश भर में महिला मंडल द्वारा महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु महिला योग साधना शिविर , गर्भपात रोको अभियान, दिव्य शिशु गर्भ संस्कार, तेजस्विनी भव अभियान, आध्यात्मिक जागरण, निःशुल्क चिकित्सा सेवा,चल चिकित्सा सेवा मातृ-पितृ पूजन दिवस , कैदी उत्थान कार्यक्रम, घर-घर तुलसी लगाओ अभियान, गौ-संवर्धन व हर अमावस्या पर गरीबों में भंडारे, दीपावली पर दरिद्रनारायण सेवा आदि समाजोत्थान के कार्य किए जाते हैं ।
उन्होंने कहा कि ये सारे दैवी सेवाकार्य संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से चलाए जाते हैं । महिलाओं के लिए बापूजी द्वारा किये जा रहे इन सेवाकार्यों से महिलाओं का वास्वतिक उत्थान हो रहा है । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग हैं कि पूज्य बापू जी को समान रिहा किया जाएं। इस यात्रा में श्री योग वेदान्त सेवा समिति, महिला उत्थान मंडल की सभी सदस्या बहनें मौजूद रही ।
नोट : अगर 8 मार्च को क्षेत्रीय महिला उत्थान मंडल द्वारा कोई अन्य सेवाकार्य या कोई अन्य गतिविधि की हो तो वो भी प्रेस नोट में लिख सकते हैं । आपके क्षेत्र में यात्रा न निकाली गई हो तो केवल ज्ञापन के विषय में लिखकर भेजें। ज्ञापन जिनको सौंपा गया हो उनका नाम और पद लिखकर भेज दीजिएगा।
View this post on Instagram
Mahila Utthan Mandal submitted a memorandum for the release of Shri Asaram Ji Bapu