You are currently viewing ठाकरे राज : उद्धव ठाकरे बने महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री. ठाकरे परिवार से पहले CM बने उद्धव

ठाकरे राज : उद्धव ठाकरे बने महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री. ठाकरे परिवार से पहले CM बने उद्धव

 

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बृहस्पतिवार (28 नवंबर) को महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की है। इस से पहले शिव सेना के मनोहर जोशी 14 मार्च 1995 में सीएम बने थे जो कि 31 जनवरी 1999 तक रहे और नारायण राणे 1 फरवरी 1999 में बने, जो 17 अक्टूबर 1999 तक रहे.

 

आज उद्धव ठाकरे की तरफ से शपथ ग्रहण के बाद एक नया इतिहास लिखा गया है ठाकरे परिवार से पहली बार कोई मुख्यमंत्री बना है।उद्धव ठाकरे मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम 6:40 बजे के करीब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए शिव सेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार हैं।